रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे तिरंगा उत्सव के दौरान आज रामकोला खंड विकास कार्यालय और नगर पंचायत में सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष रमिता देवी अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गोंड अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने नगर पंचायत में 4800 सौ राष्ट्रीय ध्वज वितरण का आदेश दें की हर एक वार्ड में 400 राष्ट्रीय ध्वज वितरण करना है और ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया।
ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज देकर किया। इस कार्यक्रम में 58 ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधियों ने 8220 राष्ट्रीय ध्वज दिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाना चाहिए।
ध्वज वितरण कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी उषा पाल, एडीओ पंचायत मनोरंजन लाल श्रीवास्तव ,बड़काई बाबू, अखिलेश मौर्या ,गिरजा शंकर कुशवाहा ,गुड्डू राव, सतीश कुमार ,राम नगीना यादव ,बबलू यादव चंद्रिका खरवार,मनोज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय – रामकोला खंड विकास कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय ध्वज वितरित करते ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण।