कबीर मिशन समाचार। पवन कुमार मालवीय
राजगढ़। सारंगपुर दिनांक 10 अगस्त को सारंगपुर के डॉ. अम्बेडकर पार्क मे तहसील स्तरीय विशेष बैठक रखी गयी, जिसमे भीम आर्मी मुख्य प्रभारी सबके चहिते हर समय संघठन को मजबूत और समाज की सेवा करने वाले समाज सेवी का जन्मदिन भी मनाया गया तथा। विश्व आदिवासी दिवस भी मनाया गया।
सर्वप्रथम बाबा साहब तथा सभी महापुरुषों को माल्यार्पण किया गया तथा तहसील बैठक संपन्न की गयी। जिसमे तहसील को मजबूत करने हेतु निर्णय लिए गये। तत्पश्चात भीम आर्मी मुख्य प्रभारी राजकुमार आज़ाद का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
कार्यक्रम मे भीम आर्मी भोपाल संभाग महासचिव दीपक वाल्मीकि एवं तहसील अध्यक्ष, व पूर्व तहसील अध्यक्ष तथा सारंगपुर की तहसील टीम उपस्थित हुई।
अंत में सभी ने समाज सेवी राजकुमार आजाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।