कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
मंदसोर – आरोपीयो के कब्जे से कुल 06 मोटर साईकल वाहन की 650000 रू के जप्त किये गये । गरोठ महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिँह, एस.डी.ओ.पी. सीतामऊ/गरोठ, के मार्गदर्शन ,टीआई भुवान सिंह गोरे के नेतृत्व में चलाये जा रहे संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना गरोठ टीम द्वारा मोटर साईकिल चोरो का पर्दाफाश किया गया। थाना गरोठ क्षेत्र मे लगातार हो रही मोटर साईकल चोरी की बढती घटनाओ देखते हूए टीम गठित कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण इस प्रकार है, कि थाना गरोठ के अपराध क्र0 347/22 धारा 379 भादवि चोरी हुए मोटर साईकल वाहन की तलाश करते वाहन क्र0 MP14NA4346 को आरोपी 1. विनोद पिता सिद्धुलाल मेघवाल उम्र 19 नि0 पिपल्या सोनगरा थाना नलखेडा जिला आगर 2. अजय पिता शिवकरण भाट उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम सेमरोल थाना गरोठ जिला मन्दसौर (म0प्र0) से जप्त कर गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपीयो से गहनता से पुछताछ करते उनके द्वारा अलग-अलग स्थानो से कुल 06 वाहन चोरी करना बताया । जो आरोपीयो के कब्जे से कुल 06 वाहन की0 650000 रु के जप्त किये गये है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी0एस0 गोरे थाना प्रभारी गरोठ , प्रधान आरक्षक धन्नालाल योगी आरक्षक अनिल यादव , आरक्षक इरफान खान, आरक्षक पवन सागित्रा , आरक्षक मनीष बनोधा , आरक्षक राहुल पाँचाल, आरक्षक अजय व आरक्षक चालक सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।