कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,
राजकुमार ,
7089513598,
मप्र के राजगढ़ जिले मे आज दिनांक 24 अगस्त को राजस्थान के जालौर में जातिवादी शिक्षक द्वारा 9 वर्षीय बच्चे की मटका छूने पर हत्या करने की घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ज्ञापन मे पीड़ित को न्याय तथा राहत राशि ओर अपराधी को विधि अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर तथा ऐसे ही जयपुर में महिला शिक्षिका को पट्रोल डालकर जला देने को लेकर ओर मप्र के धार में संजय जाधव की हत्या आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया की राजस्थान के जालौर में एक शिक्षक द्वारा एक 9 वर्षीय बच्चे को पीट पीट कर इसलिए मार दिया गया क्योंकि प्यास लगने पर उसने उस मटके से पानी पी लिया था जिससे शिक्षक पीते थे। ओर राजस्थान के जयपुर में एक महिला शिक्षिका को पेट्रोल डालकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने अपने दिये पैसे वापस मांगे थे, साथ ही मध्यप्रदेश के ही धार जिले में भी संजय जाधव की हत्या कर दी गयी।
इन सबका केवल एक ही कारण रहा की ये सभी दलित रहे ओर एक महिला रही।ज्ञापन में शासन से मांग की गयी की पीड़ितों के परिवारों को 5-5 करोड़ की राहत राशि व 5-5 एकड़ भूमि व 2 – शासकीय नौकरी दी जाय।साथ हीं ऐसे जातिवादियों को कड़ी से कड़ी / फांसी की सजा हो।साथ ही ज्ञापन में मांग की गयी भारत सरकार ने जैसे घर घर तिरंगा अभियान चला कर देशभर में तिरंगा स्थापित कर देशभक्ति को हर घर पहुंचाया है वैसे ही जातिवाद खत्म हो ऐसे अभियान भी चलाये जाय। ओर विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी ऐसे पाठ्यक्रम संचालित करवाये। एवं ऐसे निर्मम कृत्य करने वालो को विधि अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दे।
ज्ञापन देते समय भीम आर्मी संभाग वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमान मकवाना, संभाग महासचिव दीपक नरवाले, जिला अध्यक्ष दिनेश राजावत, मुकेश मालवीय सारंगपुर, श्यामलाल जीरापुर तहसील अध्यक्ष, एवं जिले के सभी पदाधिकारी, सभी तहसीलो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।