कबीर मिशन समाचार।
नीमच।धामनिया जिले के बघाना थानातंर्गत आने वाले गांव झांझरवाड़ा धामनिया जहाँ पर दिनदहाड़े चोरों ने घर को निशाना बना डाला और घर से 50 हजार रुपए ओर रकम लेकर उड़े । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप पिता ओमप्रकाश सालवी निवासी धामनिया ओर इनका परिवार सभी अपने अपने काम पर गए हुए थे कि करीब दोपहर 12 बजे के लगभग चोरो ने घर को निशाना बनाया जिसमे 50 हजार नगद राशि और रकम लेकर गायब हो गए जिसके बाद घर वालो को जानकारी लगी तो पुलिस को सूचना दी ओर मामला दर्ज कराया।