कबीर मिशन समाचार।
31 जुलाई से 11 सितम्बर तक प्रतिदिन चला श्रमदान अभियान
नीमच 11 सितंबर। नीमच का सबसे बड़ा खेल मैदान वार्ड नंबर 12 में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल का मैदान है और निरंतर आप साथियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से आज संपूर्ण खेल मैदान निरंतर गाजर घास उन्मूलन अभियान के अंतर्गत गाजर घास से मुक्त हो गया।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया कि वर्षा ऋतु में खेल मैदान के चारों ओर दीवारों के नजदीक 10 से 20 फीट तक की चौड़ाई में गाजर घास हो गई थी जिसके कारण बास्केटबॉल ग्राउंड, स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड स्थल , क्रिकेट खेल मैदान, फूटबाल मैदान , मुक बधिर छात्रावास ,गर्ल्स हॉस्टल , बॉयज हॉस्टल के छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों को खेलने में काफी परेशानी होती थी. साथ ही उक्त खेल मैदान में पिछले वर्ष 101 पौधों का ट्री गार्ड सहित रोपण गायत्री परिवार के सहयोग से किया था जिसकी देखरेख करने में हमें काफी दिक्कतों का सामना करना होता था क्योंकि गाजर घास के कारन जहरीले जानवर गाजर घास में विचरण करते थे जिससे खतरा रहता था, उक्त समस्या को समझते हुए हमने मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की पहली तिरंगा शाखा 31 जुलाई को यहीं पर आयोजित की थी और निरंतर मेरे द्वारा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा ,रूपा भाई सिंधी के अथक परिश्रम से एवं आम आदमी पार्टी के सक्रिय साथियों के निरंतर सहयोग से आज पुनः इसी स्थान पर तिरंगा शाखा लगाकर उक्त मैदान को आज गाजर घास मुक्त खेल मैदान बना दिया है।
तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख बालचंद वर्मा ने बताया कि हमने पहली तिरंगा शाखा जुलाई में लगाई थी और निरंतर प्रतिदिन आप के नवीन कुमार अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा के परिश्रम से आज खेल मैदान साफ व स्वच्छ दिखाई देने लगा है पार्टी इनके योगदान को सलाम करती हैं.
आज की आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा में आपके नवीन कुमार अग्रवाल ,बालचंद वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम शर्मा, रूपा भाई सिंधी एवं क्रिकेट टीम के मोहम्मद राशिद , राजू बैरागी एवं अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों ने श्रमदान कर गाजर घास उन्मूलन अभियान में सहभागिता दर्ज करवा कर खेल मैदान को गाजर घास मुक्त कर दिया। अंत में तिरंगा शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जय हिंद जय भारत
नवीन कुमार अग्रवाल
आम आदमी पार्टी नीमच
9826270178