युवती के लापता होने पर प्रजापति समाज द्वारा पुलिस थाना ठीकरी को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट
गत दिनों वरला थाना छैत्र अंतर्गत ग्राम धवली से लापता हुई प्रजापति समाज की युवती के सम्बन्ध मे ठीकरी थाना प्रभारी को म.प्र. के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए बताया की प्रजापति समाज की 22 वर्षीय युवती को मुस्लिम युवती द्वारा अपहरण कर गायब कर दिया है |
जिसके विरोध मे प्रजापति समाज एवं सकल हिन्दू समाज द्वारा ठीकरी थाना प्रभारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपते हुए बताया की दोषि महिला के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व लापता युवती को खोज कर परिजन के सुपुर्द करने का ज्ञापन सौपा|