कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्य प्रदेशपवन मेहरा
राजगढ़। सुठालिया थाना पुलिस के 2 जवान सैनिक नीरज भार्गव व सैनिक सुमेर गुर्जर थाना सुठालिया क्षेत्र मे शाम के समय भ्रमण पर थे। कि नालाझिरी रोड पर एक पर्स मिला जिसको खोलकर देखा तो उसमे नगदी 5,620/- रुपये व कागजात निकले जिसको दोनो थाने लेकर आये और थाना प्रभारी सुठालिया को घटना से अवगत कराया। तस्दीक करने पर एक व्यक्ति अपना खोया हुआ पर्स ढूंढता हुआ थाना सुठालिया आया।
जिससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामदयाल पिता पन्नालाल जाति अरिहवार निवासी ग्राम बरखेडी राम, थाना मक्सूदनगढ का होना बताया। जिसने बताया कि दिनांक 13/09/2022 को मै मजदूरी करने ग्राम नालाझिरी गया था। तो मेरा पर्स गिर गया जिसमे मेरे तथा मेरे साथ के मजदूरों को देने के लिए रुपये 5,620/- व मेरे कुछ कागजात रखे हुये थे।
बाद उक्त व्यक्ति का पर्स नगदी व कागजात सहित लौटाया तो उक्त व्यक्ति की आंखे नम हो गई। जिसमे पुलिस के कार्य की सराहना की व पुलिस को धन्यवाद दिया। सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी सुठालिया उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया सैनिक 78 नीरज भार्गव व सैनिक 196 सुमेरसिह गुर्जर का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।