कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्य प्रदेश पवन मेहरा
भोजपुर। पुलिस कप्तान अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) द्वारा जिले में चल रही कुरीति झगड़ा नातरा, जिले में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु। लगातार कई अभियान चलाए जा रहे है तथा उक्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। उसी तारतम्य में दिनांक 12 सितंबर को फरियादी बनेसिंह पिता चंपालाल तंवर निवासी ग्राम मदनपुरा ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की की शादी आज से 3 साल पहले मानपुरा के कैलाश पिता मोहर सिंह तंवर से हुई थी।
जो मेरा जमाई मेरी लड़की को नहीं रख रहा है और 05 लाख रुपए झगड़े के मांग रहा है। फरियादी द्वारा बताया गया कि 11-12 सितंबर की रात मेरी लड़की के ससुराल वाले गेंदालाल तंवर, मोहर तंवर, कैलाश तवर, सुजान सिंह तंवर चारों ग्राम मानपुरा के आए और मेरे गांव के शंकर लाल, बालचंद, जगन्नाथ, मोहनलाल, बजे सिंह, राधेश्याम तंवर के खेतों की सोयाबीन एवं मक्का की फसल काटने लगे।
जिनको मेरे गांव के बालचंद एवं राधेश्याम तंवर जो खेत पर रखवाली कर रहे थे ने देखा है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट को थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात गौड़ द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण गेंदालाल, मोहर सिंह,कैलाश, सुजान, सर्व जाति तंवर सभी निवासी ग्राम मानपुरा के खिलाफ अपराध क्रमांक 412/22 धारा 384, 427, 34 भारतीय दंड संहिता का कायम कर विवेचना में लिया गया।