रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
कुशीनगर जिला के रामकोला ब्लॉक सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान रामकोला नगर के व्यापार मंडल के लोगों ने रेलवे की समस्या को लेकर कुशीनगर के सांसद को पत्र सौंपा।पत्र के माध्यम से व्यापार मंडल के लोगों ने मांग किया किस सिवान से गोरखपुर के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 05 153 इस समय सारणी में बदलाव किया जाए छपरा कचहरी से गोमती नगर जाने वाली ट्रेन नंबर15 114 रामकोला रेलवे स्टेशन पर रुकती नहीं है लेकिन जो गोमती नगर छपरा कचहरी ट्रेन नंबर 15113 का ठहरा नहीं होता है जनहित में ठहरा किया जाए।
इस रूट के बिहार झारखंड के बड़े शहरों मुजफ्फरपुर समस्तीपुर बरौनी आदि शहरों को जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है इस रूट पर थावे जंक्शन के बीच चल रही ट्रेन नंबर18181/ 18182 नंबर की ट्रेन को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज जंक्शन तक विस्तारित कर दिया जाए गोरखपुर कप्तानगंज नरकटिया रूट पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनों का कप्तानगंज जंक्शन पर ठहराव घोषित किया जाए कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने व्यापार मंडल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर दूरभाष पर बात किया
तथा व्यापार मंडल के लोगों को समस्या समाधान के लिए आश्वासन देते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर मैं स्वयं रेल मंत्री से मिलूंगा इस दौरान रामकोला व्यापार मंडल के बुंदेला गुप्ता, रमेश मिश्रा, शंभू दयाल तिवारी, प्रेमचंद मद्धेशिया, सत्य प्रकाश, राजेश वर्मा नागेंद्र प्रसाद, नागेंद्र वर्मा, सुनील कुमार केडिया, अनुज अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, छेदी बरनवाल, प्रदीप वर्मा, सहित सभी व्यापारियों ने जनसुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित होकर निवेदन किया।