कबीर मिशन समाचार अनिल मादलिया बापचा Mob.6261622652
रतलाम आलोट तहसील की ग्राम पीपल खेड़ी में राजू खान ने कबीर मिशन समाचार को बताया कि मैं राजू खान पिता मीर जमाल खान निवासी पीपल खेड़ी तहसील ताल रतलाम का होकर जो कि एक पत्रकार हूं मेरे घर की बरखेड़ा थाना पुलिस कर्मियों द्वारा मुखबीर के कहने पर मादक वस्तुओं होने का शंका जताया जहां मेरी अनुपस्थिति में मेरे घर की चेकिंग की गई और बताया गया कि आपके घर में शराब हैं जो कि एक झूठी सूचना थी साथ ही में एफ आई आर के लिए जब थाना पहुंचा दो पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया कि आपके घर से कुछ उठाया तो नहीं है मैंने जो मानवाधिकार के विरुद्ध है और मेरी f.i.r. नहीं लिखी गई जिसकी सूचना राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को दी जो संबंधी टीम के मंदसौर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा एवं नीमच जिला अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी महोदय से संबंधित मामले में बात की संबंधित टीम को थाना प्रभारी महोदय ने आश्वासन दिया कि अगले ही दिन आपको ए फायर की प्रति दे दी जाएगी