रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर।
रामकोला क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
रामकोला बूथ संख्या 339 पर ,अमित राव दिनेश गौड़ ,अजय पटेल , विजेंद्र गोविंद राव, प्रिंस बाबू, आशुतोष गोविन्द राव, गोलू बाबू, मनोज गोविंद राव, विकास यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्प चढा़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसी प्रकार बूथ संख्या 328 धनौजी खास में रविंद्र प्रजापति ,जोगिंदर चौधरी, दिनेश चंद, विवेक राव, सौरव बाबा ,कन्हैया कुशवाहा ,पप्पू कुशवाहा ,रोशन चौधरी आदि ने जयंती मनाई।
बूथ संख्या 366 फरना के लोगों ने भी पंडित दीनदयाल की जयंती मनाई गई। इस दौरान मोहन पांडे ,दिनेश खरवार, प्रेम शर्मा ,गोपाल चौहान ,अभिषेक पांडेय ,माया देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।