कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिदिन विभाग की योजनाओं संबंधी आयोजनों का सिलसिला लगातार किया जा रहा हैं । इस सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में 26 सितम्बर को वार्ड 13 गरोठ में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन 11:00 बजे से किया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बालक एवं बालिकाओं एवं उनके अभिभावक इस स्पर्धा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
प्रभारी परियोजना अधिकारी रीना झिंजोरिया ने बताया कि बालक एवं बालिकाओं की स्पर्धा का आयोजन 26 सितम्बर को किया गया है। इसमें स्वस्थ बालक बालिकाओं का वजन एवं उंचाई के आधार पर शारीरिक माप लिया गया है, और शासन से प्राप्त निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ग्रेडिंग करने के उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्पर्धा में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं को प्रदान किया जायेगा ।
इसी कडी में परियोजना गरोठ की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया I आयोजन में स्पर्धा हेतु दो वर्ग बनाये गये हैं । इसमें 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 5 वर्ष । इन दोनों वर्गों में प्रथम,द्वितीय एवं ततीय स्थान हेतु बच्चे का स्वास्थ्य ,वजन, टीकाकरण आदि के मान से चयन किया गया।
उक्त परियोजना स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्रीमती कैलाश बाई गोपाल ननेरा की उपस्थिति में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बालक बालिकाओं को एवं उनके अभिभावकों को पोषण, बच्चे का स्वास्थ्य, वजन, टीकाकरण आदि के मान से पोषण आहार, सही पोषण लेने, स्वस्थ्य रहने संबंधी परामर्श विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान करवाया गया तत्पश्चात प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त गीतांशी ललिता कुलदीप, प्रांजल किरण नितेश,लक्षिता सपना ललित,दैविक सपना सुरेश, लक्ष्य मनीषा अनिल, हार्दिक पुजा मनोज, हार्दिक मंजु जीवन, दिव्यांश किरण रामगोपाल, तनिष्क आशा पवन को प्रमाण पत्र एवं खिलोने देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंगला करमरकर , आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती रेखा माली , बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित रही ।