सुवसरा आज दिनांक 29/09/2022 गुरुवार को जिला आयुष अधिकारी महोदय
डॉ.नीलम कटारा मेडम के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय रूनिजा , शासकीय आयुर्वेद औषधालय गोवर्धनपुरा व शासकीय आयुर्वेद औषधालय अजयपुर द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम अजयपुर का खेड़ा में निःशुल्क सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे कुल 52 रोगियों(जिसमे पुरुष 16 महिला 28 बालक 06 बालिकाओं 02) को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निःशुल्क औषधि वितरित की गई एवम आयु रक्षा किट भी वितरित किए गए उक्त शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वैद्य आपके द्वार योजना अंतर्गत आयुष क्योर एप्प डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया गया उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रदीप पाटीदार , नंदकिशोर पंवार श्रीमती नर्मदा टांक एवम संतोष मेहर (आंगनवाड़ी सहायिका) यशोदा सूर्यवंशी (आशा कार्यकर्ता) उपस्थित रहे |