मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839
भोपाल । अहिरवार समाज के चमकते सितारे प्रदेश और देश में अहिरवार समाज संघ का परचम लहराने वाले इटारसी निवासी जिला होशंगाबाद /नर्मदापुरम के श्री अजय अहिरवाल जी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार जी सदस्य अनुसूचित जाति आयोग राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ने अनुसूचित जाति कांग्रेस संगठन का विस्तार करते हुए और नव गठन करते हुए होशंगाबाद के नवयुवकों में एवं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों में अपनी जमीन पकड़ रखने वाले श्री अजय अहिरवाल जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
गौरतलब हो कि अजय जी होशंगाबाद और अन्य जिलों के कांग्रेस प्रभारी का भी कुशल दायित्व निभा चुके। तथा अनुसूचित जाति की समस्याओं को, मुद्दों को लेकर सक्रिय रहते हैं, साथ ही देश में रविदास वंशीय अहिरवार समाज के महान राजा चमारदल के पुरातत्व व इतिहासिक संरक्षण व राष्ट्रीय पर्यटन के आन्दोलन चलाने के लिए काफी संघर्षशील है।
मध्यप्रदेश के अनेक सामाजिक संगठनों, उनके शुभचिंतकों, मित्रों की ओर से उन्हें निरंतर बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी जा रही है। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेता और सामाजिक सेवकों में श्री हेमंत नरवरिया जी, रमेशचंद्र बकोरिया जी, महेश नंदमेहर जी, मूलचन्द मेधोनिया जी, धर्मेंद्र खटीक जी, कौशल प्रसाद अहिरवार जी, चन्द्रभान खेमरे जी,इत्यादि नेताओं उन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री अजय अहिरवाल जी के नेतृत्व में होशंगाबाद जिला का शीघ्र मजबूत संगठन व गठन किया जाएगा जो कि मध्यप्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जिला में कांग्रेस का इतिहासिक कार्य होने की संभावना है। जिला नरसिंहपुर के चीचली नगर के अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया की ओर से श्री अजय अहिरवाल जी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।