नरसिंहपुर भोपाल मध्यप्रदेश

संयुक्त किसान मोर्चा गाडरवारा 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार की अर्थी निकालकर फूंका जाएगा पुतला।


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


“क्षेत्रीय सांसदों के नाम एस डी एम को सौंपा जाएगा ज्ञापन”
गाडरवारा। जिला नरसिंहपुर

स्थान-शांतिदूत चौराहा गाडरवारा
समय-2बजे दोपहर
3अक्टूबर2022को लखीमपुर खीरी के4 किसानों एवं एक पत्रकार की शहादत को एक साल पूरा होने पर देश भर में इस दिन शहीद किसानों एवं पत्रकार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।इसी के साथ हत्त्या के साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टैनि के अब तक मंत्री पद पर बनाये रखने, बेगुनाह किसानों को जेल में बंद रखने, घटना में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद और नोकरी देने के बायदे से मुकर जाने के के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन के तहत केंद्र सरकार की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया जाएगा।


साथ ही इसी दिन क्षेत्रीय सांसदों के नाम एस डी एम गाडरवारा के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा की स्वीकृत मांगों को पूरा करने में लगातार हो रही उपेक्षा – संसद में कार्रवाई की मांग करतेहुये उल्लिखित किया जाएगा जिसमे वर्ष 2020-21 में दिल्ली में हुए 383 दिन के ऐतिहासिक किसान आंदोलन को संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा किसानों की सभी लंबित मांगों को पूरा करने के लिखित आश्वासन के बाद वापस लिया था।

इसमें
(1) एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की भागीदारी के साथ एक कानूनी मसौदा तैयार करने और पारित करने के लिए एक समिति का गठन
(2) संसद में पेश करने से पहले विद्युत संशोधन विधेयक पर संयुक्त किसान मोर्चा से परामर्श
(3) किसानों और उनके नेताओं के खिलाफ आंदोलन के लिए दर्ज किए गए सभी मामलों की वापसी
(4) आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा और
(5) किसानों पर पराली जलाने के लिए लगाए गए जुर्माना को कानून से हटाना शामिल है।

हालांकि केंद्र सरकार द्वारा दिए हुए इन आश्वासनों को लगभग 10 महीने बीत चुके हैं, लेकिन एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। इससे देश के किसानों में व्याकुलता पैदा हो रही है और किसानों को झूठा आश्वासन देने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ एक और आंदोलन शुरू करने के लिए कई हलकों से मांग की जा रही है।

ज्ञापन के माध्यम से सांसदों से मांग की जाएगी कि एक सांसद के रूप में आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी किसानों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए हम आपको यह ज्ञापन सौंपते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासनों को पूरा न करने के मुद्दे को संसद में अविलम्ब उठाएं और आश्वासनों को तुरंत पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को बाधित करें। हमें विश्वास है कि आप किसानों की ओर से दृढ़तापूर्वक अपनी बात रखेंगे और किसानों के हितों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।यदि सांसद महोदय किसान हितैसी हैं तो जरूर किसानों की आवाज
संसद में उठाकर किसान हित में कानून बनवाएंगे।
समस्त किसान मजदूर भाइयो से अपील है अधिक से अधिक संख्या में 2 बजे दोपहर गाडरवारा शांतिदूत चौराहा पहुचकर अपने हक के लिये आवाज बुलंद करें।

About The Author

Related posts