कबीर मिशन समाचार।
नीमच। 8 अक्टूबर 2022 आज सब्जी मंडी के पास स्थित स्वर्णकार समाज धर्मशाला में श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा अनेको कार्यक्रमो का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता भी रही। जिसमे प्रतियोगी महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल को सजाया गया। स्वर्णकार समाज समिति अध्यक्ष जितेंद्र सोनी द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराज अजमीढ़ जी के जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हवन कार्यक्रम के पश्चात लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। कल नवयुवक मंडल के तत्वाधान में वाहन रैली का आयेजन रखा गया है और सोमवार शाम श्री अजमीढ़ जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। ततपश्चात आयोजन का समापन किया जाएगा।
स्वर्णकार समाज समिति सचिव जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि अजमीढ़ जी महाराज के जन्मोत्सव पर 4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। हवन से शुभारंभ किया व सोमवार शाम शोभायात्रा के बाद समापन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल जी को सजाया गया जिसमें प्रथम शोभा सन्तोष जी सोनी, द्वितीय संतोष दुर्गेश जी सोनी, तृतीय राखी राजेश जी सोनी आए हैं। और इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज के सभी वरिष्ठ, नवयुवक, महिलाएं व बच्चो द्वारा आयेजन में उपस्थित होकर अजमीढ़ जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।