योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
उत्तर प्रदेश -पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखने रखने वाली विवाहिता ओं ने तैयारी शुरू कर दी है आज करवा चौथ पर्व को लेकर बाजार में काफी उत्साह दिखा दुकाने आकर्षक तरीके से सजायी गई थी शहर और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की भीड़ खरीदारी करते हुए सोपारीभ दी इस दौरान सर्वाधिक अमीर महिला श्रृंगार वस्त्र पूजन सामग्री की दुकानों पर देखी गई करवा चौथ पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए निर्जल व्रत रखती है
लोगों ने महंगाई के दौर में भी रामकोला नगर की दुकानो पर दिल खोलकर खरीदारी की। साड़ी, लहंगा और शृंगार के साथ आभूषण खरीदने की होड़ रही। नगर के रामकोला -पडरौना मुख्य मार्ग पर काफी भीड़ रही। खरीदार अपने बजट के अनुसार पूजन सामग्री फल, पान, सोपार, नारियल, चुंदरी लगा चलनी, मिट्टी तथा धातु के करवा आदि खरीदे। कपड़े की दुकानो पर भी भीड़ रही महिलाये अपने पसंद की करवा चौथ पर पहनने के लिए खरीददारी करते दिखे लोग।