कबीर मिशन समाचार।
नीमच। शहर में अभी बड़ी दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट का अभियान चल रहा है जिससे दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वही दूसरी और नीमच से भाटखेड़ा मात्र आठ किलोमीटर की सड़क का सफर करना मतलब अपनी मोत को आमंत्रित करना है।
नीमच कांग्रेस आई टी सेल जिला महामंत्री कु.देवेन्द्र बन्ना ने बताया है कि नीमच से भाटखेड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यहाँ वाहन से तो क्या पैदल चलना मुश्किल हो गया है। यह सड़क हर रोज एक नई सड़क दुर्घटना को आमंत्रन दे रही है। इसी सड़क पर पिछले दो सप्ताह के अंदर दो नवयुवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया है। आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना हो रही है। रात के समय इस सड़क पर सफर करना मतलब अपनी जान को जोखिम मे डालना है।
बारीश से पहले ही यह सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी थी लेकिन जिम्मेदार अभी तक मोन बैठे हैं और अपनी जिम्मेदारी लेने से भाग रहे है।