जयस महापंचायत को लेकर ग्राम बायखेड़ा मे चौपाल लगाई गई
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्टउमरबन ब्लॉक की ग्राम पंचायत बायखेड़ा में डॉक्टर हीरालाल अलावा जी के नेतृत्व में एक चौपाल के माध्यम से उमरबन ब्लॉक की समस्त पंचायत के सरपंचों को धार जिले की कुक्षी में होने जा रही जयस महा पंचायत के संबंध में एक मीटिंग रखी जहां पर महा पंचायत में क्षेत्र के समस्त युवा साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे व 2023 की विधानसभा चुनाव की तैयारिया करने की बात रखी गईजिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चतरसिंह वास्केल ब्लॉक संगठन प्रभारी ग्राम पंचायत भिखनाखेड़ी , श्री जुवानसिंह दादा ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन भूरियाकुंवा, श्री कुंवरसिंह ठाकुर सरपंच बायखेडा, कैलाश चौहान पूर्व सरपंच इश्कपुरखेड़ी, श्री मिट्ठू सिंह सरपंच जामन्या, श्री मालसिंह पूर्व सरपंच खेरवा, श्री मंशाराम सरपंच भानपुरा, श्री रूपेश सरपंच सुरानी, श्री सुरेश सरपंच अहेरवास, श्री संतोष सरपंच हनुतीय, श्री नरसिंह सरपंच भिखन्याखेड़ी, श्री भगनसिंह सरपंच, श्री सोमेश्वर चौहान जनपद सदस्य उमरबन, सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित दिखेबाइट, मनावर विधायक हीरालाल अलावा