रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला थाना के द्वारा आगामी त्यौहार दिवाली लक्ष्मी पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक,चौकस है जो मंगलवार को सीओ खड्डा संदीप वर्मा की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाल कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई सीओ संदीप वर्मा की अगुवाई में प्रभारी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार राय व थाने की पुलिस के जवानों के साथ थाना रामकोला मार्केट से होते हुए बलुआ चौराहा से कसया रोड़ होते हुए शहीद स्थल मार्केट के तरफ पैदल मार्च करते हुए शांति एवं सौहार्द के बीच त्यौहार मनाने की अपील की।
लक्ष्मी पूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है इसके लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी पैदल फ्लैग मार्च में शामिल रहे जिसमें रामकोला एसआई मिथिलेश प्रजापति, एसआई राजीव यादव, एसआई मृत्युंजय सिंह, एसआई अनुज सिंह पटेल, एसआई नफीस अहमद, हेड कांस्टेबल राजनाथ सिंह, और थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।