निवाली एवं सेंधवा में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की नमूना कार्यवाही
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देशन में 20 अक्टूबर को खाद्य सुरक्षा प्रशासन बड़वानी में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों पंकज अंचल, वेलसिंह मोरी एवं कीर्ति रावत के दल द्वारा दिपावली त्यौहार के मद्देनजर बस स्टेंड निवाली स्थित फर्म चंदन दूध डेयरी से पेड़ा, होटल लवदीप से मलाई बर्फी के नमूने जाँच हेतु लिए गये।
साथ ही नाले पार सेंधवा के विक्रम हलवाई से बेसन लड्डू व सेव के नमूने, निवाली रोड़ सेंधवा स्थित फर्म जगदम्बा ट्रेडर्स से शकरपारे व राठी डेयरी प्रोडक्ट्स से पनीर के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 अंतर्गत जाँच हेतु लिये गये। लिये गये सभी नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। रिपोर्ट प्राप्ति पश्चात नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज अंचल द्वारा बताया कि दीपावली पर्व तक निरंतर खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच का अभियान जारी रहेगा ताकि उपभोक्ताओं को मिलावट रहित एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिले।