प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले के 6007 हितग्राहियों को शनिवार को होगा गृहप्रवेश
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले की सातो जनपदों के कुल 6007 हितग्राहियों को गृहप्रवेश शनिवार को धनतेरस पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर हितग्राहियों एवं प्रदेश वासियों को संबोधित करेंगे।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 01 अप्रैल 2022 के पश्चात् निर्मित आवासों के हितग्राहियों के द्वारा शनिवार को गृहप्रवेश किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद पंचायत बड़वानी की 44 ग्राम पंचायतों के 500 हितग्राही, जनपद पंचायत निवाली की 37 ग्राम पंचायतों के 488 हितग्राही, जनपद पंचायत पानसेमल की 39 ग्राम पंचायतों के 712 हितग्राही, जनपद पंचायत पाटी की 38 ग्राम पंचायतों के 742 हितग्राही, जनपद पंचायत राजपुर की 63 ग्राम पंचायतों के 672 हितग्राही, जनपद पंचायत सेंधवा की 101 ग्राम पंचायतों के 2474 हितग्राही तथा जनपद पंचायत ठीकरी की 48 ग्राम पंचायतों के 419 हितग्राही द्वारा शनिवार को गृह प्रवेश किया जायेगा।