बालाघाट मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा,राष्ट्रीय बहुजन महासंघ के प्रभावी नेताओ के साथ बालाघाट में संविधान सुरक्षा सत्संग संपन्न

संजीव भांबोरे
मध्यप्रदेश -बालाघाट( ऑल इंडिया प्रतिनिधी )-दिनांक 20/10/2022 को बालाघाट सर्किट हाऊस में अखिल भारतीय बहुजन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ खुशाल बोपचे के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती की अध्यक्षता तथा पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बहुजन महासंघ बोधसिंह भगत के विशेष आतिथ्य में भारतीय संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में में समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया था।जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के भुवन सिंह कोर्राम, बहुजन महासंघ की महाराष्ट्र सचिव अर्चना चौधरी,राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के मध्य प्रदेश संयोजक हाजि शोएब खान, मधयप्रदेश महासचिव राजेश बौद्ध,कार्यक्रम के संचालक एवं मोर्चा के केंद्रीय सचिव सुनील बौद्ध,सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खान,तहसील बिरसा अध्यक्ष हेमलाल धुर्वे,सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र रामटेके,आनंद बघेले , प्रिंसिपल योगेश्वर चौधरी,संदीप चौधरी,मो. साहिद,एस आर धुर्वे,के साथ कुछ प्रबुद्ध नागरिकों ने उपस्थिति दिए।मुख्य अतिथि डॉ बॉपचे ने कहा कि यदि विभिन्न वर्गो और जातियों में बंटा हुआ 90% समाज यदि एक बृहद मंच पर एक जुट हो जाए तो सामाजिक क्रांति अपने आप आने लगेगी।हम पूरे देश में बहुजन समाज को भारत के संविधान और इन वर्गो के संत महापुरषों सहित बाबा साहब अम्बेडकर के विशेष योगदान की प्रेरणा से सभी लोगों को जोड़ थे है।राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के संयोजक गोपाल भारती ने कहा कि हम भारत के संविधान,भारत राष्ट्र और मानव अधिकारों के रक्षार्थ आमजनता के ज्वलंत और बुनियादी सुविधाओं के इशू पर समाज को जोड़ रहे हैं।

जो देगा साभी जरूरतमंद बेरोजगारों को न्यूनतम 25000/ का रोजगार उसकी बनेगी सरकार ।विशेष अतिथि पूर्व सांसद बोधसिंह भ गत ने सभी मजदूर, किसान,जवान और गरीब लोगों को एक मंच पर लाने की पहल के लिए सभी नेताओ का सुक्रिया करते हुए बहुजन महासंघ के अध्यक्ष और मंडली द्वारा दिए गए जिम्मेवारी को यथा शक्ति पूरा करने का आश्वासन दिया।सभी प्रतिनिधियों ने बालाघाट में आने वाले समय पर बड़ी सभाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

About The Author

Related posts