पवन सावले
कबीर मिशन समाचार
खलघाट (धार)
ग्राम तातापानी के नराण पिता मंगू जाति भील जय खेत में मिले अवैध गांजे के 204 पौधे जिसकी कीमत करीब ₹5 लाख रुपए
संपूर्ण राज्य में विगत दिनों मादक पदार्थ का उत्पादन परिवहन बेचने व खरीदने वालों के विरुद्ध श्रीमान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कड़ी कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार एसडीओपी महोदय श्री राहुल खरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव एवं उनकी टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्रवाई हेतु लगाया गया था.
उसी दौरान थाने पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तातापानी का रहने वाला नराण पिता मंगू भील अपने खेत में कपास के पौधों के बीच में गांजे के अवैध पौधों की खेती कर रहा है सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी नराण भील के कब्जे से उसके खेत में लगे 204 अवैध गांजे के हरे पौधे जिनका वजन करीब 58 किलोग्राम व कीमत करीब ₹500000 को जप्त कर एन डी पी एस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपी नारायण पिता मंगू भील को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी धामनोद श्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में उनि.सुशील यदुवंशी उनि. नारायण रावल सउनि मानसिंह मोरे प्र.आर.228 मनीष चौधरी प्र.आर.842 आशीष पाल आर. धर्मेंद्र यादव का विशेष योगदान रहा