कबीर मिशन राहुल आटेलिया शामगढ़
गत 2 दिवस पूर्व रात्रि मे वार्ड 2 रविदास मोहल्ला शामगढ़ गांव मे हुई घटना के खिलाफ आजाद समाज पार्टी के सुवासरा विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन दकड़िया शामगढ़ थाने रात्रि 10 बजे पहुँचे, तो कड़े संघर्ष के बाद रात की 2 बजे घटना की SC/ST एक्ट मे एफआईआर दर्ज हुई इसी बीच शामगढ़ थाने के थाना प्रभारी ने विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन दकड़िया कों अपशब्द बोले थे।
जिसके खिलाफ आज दिनांक 21 अक्टूबर कों भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व मे शामगढ़ थाने का घेराव किया गया जिसमे आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी गुफरान लाला, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पवन रेदास एवं सेकड़ो भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए, थाना प्रभारी ने बताया की मेने ऐसे अपशब्द अर्जुन दकड़िया कों नहीं बोले थे फिर भी अगर आपके मान – सम्मान कों ठेस पहुंची है तो मे मेरे शब्द वापस लेता हुँ ।