कबीर मिशन समाचार। शफीक मंसूरी क्षेत्र संवाददाता जिला राजगढ़
तहसील सारंगपुर।
सीएम राइस स्कूल मऊ में भूमि पूजन आज रखा गया था । जिसमें क्षेत्रीय विधायक कुंवर कोठार सारंगपुर के हाथों से भूमि पूजन किया गया। गांव के रईस मंसूरी सरपंच भी मौजूद रहे। गांव के लोग वहां पर सभी उपस्थित रहे। सीएम राइस स्कूल में बच्चों को मिलेगी सभी सुविधा मिलेगी। सुविधा में यह है कि घर से बच्चे लेकर आएगी तो बच्चे छोड़ने जाएगी और अच्छी से अच्छी पढ़ाई चलेगी ताकि आगे चलकर देश का भविष्य संभाल सके।
यहां सीएम राइस स्कूल हमारे मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा ग्राम मऊ के अंदर आया है और विधायक कुंवर कोठार और गांव के फतेह सिंह राजपूत पूर्व सरपंच के द्वारा ग्राम मऊ में सीएम राइस स्कूल की आज भूमि पूजन किया गया। उसमें ग्राम वासियों सहित फोर्थ क्लास के स्टूडेंट के माता-पिता भी वहां पर मौजूद रहे और ग्राम वासियों ने मांग की है कि जल्दी से जल्दी सीएम राइस स्कूल की नींव पूरी हो सकें।