अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ की कार्रवाई राजगढ़ 03 नवम्बर, 2022
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री जुही गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आनंद राय, तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा, श्री कुलदीप सिंह जादौन, नायब तहसीलदार कालीपीठ श्री संजय चौरासिया एवं
थाना प्रभारी श्री उमेश यादव की उपस्थिति में आवेदक बिहारीलाल पिता रंगलाल जाति दांगी निवासी ग्राम बागोरी को न्यायालय नायब तहसीलदार कालीपीठ के प्रकरण क्रमांक 0007/अ-70/2022-23 आदेश दिनांक 15.09.2022 के अनुसार ग्राम लालगढ़ स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 12/13, 12/15/2/1, 35/1, 41/3/1, 12/4/1, 12/5/1 कुल किता 06 कुल रकबा 7.573 हैक्टर भूमि का कब्जा अनावेदक रमेश पिता अमरसिंह जाति तंवर निवासी ग्राम टिटोड़ी को बेदखल कर सौंपा गया। उक्त भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है।