मंदसौर/राहुल मेहर 8463011225
अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज का दीपावली मिलन समारोह बंजारी बालाजी पर जिला अध्यक्ष कैलाश जी मालवीय बालागुड़ा के अध्यक्षता संपन्न हुई जिसमें निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा हुई चर्चा की गई। बैठक समाप्ति से पहले सावन मकवाना पालिया मारू को सर्व सहमति निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया और सम्मेलन की तारीख 23 अप्रैल 2023 निश्चित की गई बैठक सम्मेलन में 51 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है।
निम्न समाज के वरिष्ट जनों युवाओं ने उदभोदन दिया, मन्दसौर बलाई समाज जिला अध्यक्ष कैलाशजी मालवीय, पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलालजी मालवीय, पूर्व अध्यक्ष व सरपंच भागीरथजी मालवीय, श्यामलाल मालवीय चावली जनपद, अर्जुन सिंह जी पटवारी, कैलाशजी बाबू, आजास्क हीरालालजी डायमण्ड, पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्रजी साखतली, नारायणलालजी बोराना, लालूरामजी कटारिया, मांगीलाल नेताजी, भेरूलालजी खंडेरिया, कारूलालजी, सुपरवाईजर, मदनजी टोलखेड़ी, गोविंदजी मेहर, दीपकजी मालवीय, विक्रमजी गहलोत, सुरेशजी चौहान, गोपालजी डॉक्टर, मनीष जी गरोडा, शांतलाल जी गोवरी, शंभूलाल मालवीय, जगदीशजी मालवीय उपरेडा, ईश्वरलालजी मकवाना, रणछोड़जी मेहर, मदनजी आकली, पंकज जी कटारिया, दलौदा तहसील अध्यक्ष यशवंत मालवीय आक्या उमाहेडा, विनोदजी सरपंच, डॉ रमेशजी राठौर, महिला अध्यक्ष विद्या कडोतिया, श्रीमती दुर्गा कटारिया आदि ने संबोधित किया मिलन समारोह में उपस्थित समाजन दशरथजी मन्दसौर,
राधेश्याम मालवीय, धीरज गोयल, समरथ मालवीय दलोदा, सन्नी राठौर खेताखेडा, लोकेश रावटा, रामेश्वर बेलारी, श्याम मेहर, राहुल मेहर, कमलेश करजू, जगदीश बोराणा, मंदसौर, विकास सोलंकी, कैलाश, विशाल, गोविंद, ईश्वरलाल मालवीय मंदसौर, पवन आक्या उमाड़ा, नागेश्वर धमनार, बबलू फतेहगढ़, राकेश डांगी, कृष्णा परिहार, भेरूलालजी पुर्व सरपंच जगदीशजी, तुमबड़ावदा, ओंकारलाल शिवगढ़, प्रकाश खजूरी, मुकेश गोपाल दलोदा, श्यामलाल गुराडिया, अर्जुन तिसाई विजय मालवीय नावनखेडी, बालाराम जी राठौर देवरिया विजय, धीरज मालवीय झाकेड़ा, समाजजन उपस्थित रहे संचालन श्यामलाल जी मालवीय जनपद ने किया और आभार सावन मकवाना पालिया ने माना