राजगढ़ 09 नवम्बर, 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जेल बंदियों के अधिकारों एवं उन्हें विधिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य एक अभियान जिला एवं तहसील स्तर पर स्थापित जेलों के बंदियों के कल्याण हेतु आयोजित किये जा रहे है। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित निर्देश के पालन में एवं प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमति मीनल श्रीवास्तव के मुख्य आथित्य एवं व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड सुश्री रुचि पांडे तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री रितु प्रजापति के विशेष आतिथ्य में जिला जेल राजगढ़ मैं ’हक हमारा भी तो है’ एवं ’राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा यह बताया गया कि, विधि अनुसार जेल बंदियों को भी विशेषाधिकार दिए गए हैं, जैसे- अपील के अधिकार, प्ली बारगेनिंग के माध्यम से रिहाई की सुविधा, जेल में स्वास्थ्य एवं खानपान, उचित रखरखाव आदि के बारे में भी बताया गया।
साथ ही उपस्थित जेल बंदियों की समस्याएं सुनकर तत्समय ही उन्हें उचित विधिक सलाह प्रदान की गई व जेल प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री गिरीश शर्मा द्वारा भी बंदियों को उनके अधिकार की जानकारी दी गई।इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री प्रशांत बैस, पेरा लीगल वालंटियर श्री आनंद करपे, श्री हेमेंद्र सिंह जादौन, श्री पवन वर्मा, श्री यासिर खान, सुश्री निकिता माहेश्वरी, उप जेलर श्री उज्जवला वाघमारे तथा अन्य सहायक स्टॉफ उपस्थित रहा।