नवागत कलेक्टर श्री वानखेड़े का किया स्वागत एवं पूर्व कलेक्टर श्री शर्मा को दी भावभीनी विदाई
स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित
कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर मालवा 10 नवंबर। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुधवार को मधुबन गार्डन नगर में स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित कर नवागत कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े का स्वागत किया एवं पूर्व कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को भावभीनी विदाई दी।
आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीएम सोहन कनाश, उप संचालक कृषि एनवी वर्मा, सीएमएचओ एसएस मालवीय, नोडल अधिकारी सहकारिता केंद्रीय बैंक सुरेश शर्मा सहित समस्त विभाग प्रमुख, तहसीलदार, नायब तहसीलदार नगरीय निकाय के सीएमओ आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने कलेक्टर श्री वानखेड़े का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया एवं पूर्व कलेक्टर श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी बिदाई दी।
समारोह को पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने संबोधित कर पूर्व कलेक्टर श्री शर्मा के कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की। साथ ही पूर्व कलेक्टर श्री शर्मा ने भी अधीनस्थ अधिकारी - कर्मचारियों के द्वारा हर समय दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की आगे भी सभी अधिकारी-कर्मचारी एक दूसरे के समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते रहे।