पीपुल्स अस्पताल में चल रहा इलाज पुलिस महानिदेशक जी से दबंग रिपुदमन भदौरिया पर उचित जाँच करा कर कार्यवाही की मांग।
भोपाल मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
भोपाल। राजधानी के छोला के अंतर्गत सुदामा प्रसाद एडवोकेट चोराठिया पिता गोकुल प्रसाद चोराठिया मकान नं 1 सिद्धि विनायक सिटी ग्राम महोली शंकर मंदिर के सामने अयोध्या बायपास रोड निवासी को दिनांक 16/11/2022 को रात्रि 10:30 बजे पडोस मे रहने वाले खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर रिपुदमन भदौरिया ने जान से मारने की नियत से तलवार से जान लेवा हमला कर दिया पीडित के द्वारा बताया गया है कि नंदन सिंह रावत ने पकड़ा ओर भदौरिया ने तलवार से हमला किया।
इस मामले की भनक मिलते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने पीडित परिवार से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया है कि खुफिया विभाग मे पदस्थ इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह भदोरिया पुलिस कर्मी ने मेरे उपर जातिगत भावना के कारण मुझ पर हमला किया गया है गंभीर हालत में पीडित का भोपाल पीपुल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की गंभीर हालत में एडवोकेट सुदामा के बयान लेने के बावजूद भी अभी तक छोला थाना के द्वारा पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज नहीं किया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर होने की वजह से पुलिस नहीं कर रहीं मामला दर्ज कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरुतम मिश्रा जी व श्री मान भोपाल पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से मांग की है कि रिपुदमन भदौरिया पर उचित जाँच करा कर ( धारा 307) 25 arms act, sc/st act के तहत धारा 3 (1) 10) का प्रकरण दर्ज कि जाएँ सांथ ही पीडित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। यदि पीडित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन होकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के बेनर तले न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
भोपाल राजधानी मे पुलिस की दंबंगाई खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर ने तलवार से पडोसी एडवोकेट सुदामा पर किया जान लेवा हमला पीपुल्स अस्पताल में चल रहा इलाज पुलिस महानिदेशक जी से दंमग रिपुदमन भदौरिया पर उचित जाँच करा कर कार्यवाही की मांग
भोपाल राजधानी के छोला के अंतर्गत सुदामा प्रसाद एडवोकेट चोराठिया पिता गोकुल प्रसाद चोराठिया मकान नं 1 सिद्धि विनायक सिटी ग्राम महोली शंकर मंदिर के सामने अयोध्या बायपास रोड निवासी को दिनांक 16/11/2022 को रात्रि 10:30 बजे पडोस मे रहने वाले खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर रिपुदमन भदौरिया ने जान से मारने की नियत से तलवार से जान लेवा हमला कर दिया पीडित के द्वारा बताया गया है कि नंदन सिंह रावत ने पकड़ा ओर भदौरिया ने तलवार से हमला किया।
इस मामले की भनक मिलते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने पीडित परिवार से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया है कि खुफिया विभाग मे पदस्थ इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह भदोरिया पुलिस कर्मी ने मेरे उपर जातिगत भावना के कारण मुझ पर हमला किया गया है गंभीर हालत में पीडित का भोपाल पीपुल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने बताया है की गंभीर हालत में एडवोकेट सुदामा के बयान लेने के बावजूद भी अभी तक छोला थाना के द्वारा पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज नहीं किया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरबार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर होने की वजह से पुलिस नहीं कर रहीं मामला दर्ज कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरुतम मिश्रा जी व श्री मान भोपाल पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से मांग कीं है कि रिपुदमन भदौरिया पर उचित जाँच करा कर ( धारा 307) 25 arms act, sc/st act के तहत धारा 3 (1) 10) का प्रकरण दर्ज कि जाएँ सांथ ही पीडित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।
यदि पीडित परिवार को न्याय नहीं मिला तो मजबूरन होकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के बेनर तले न्याय की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा
सुदामा एडवोकेट मोबाईल नं 9893616799