600 शीशी के अवैध नशीली कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
24 घंटा के अंदर हनुमना पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही।
कबीर मिशन समाचार।। प्रमोद कुमार रीवा
खबर में प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है वहीं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन उप पुलिस अधीक्षक विवेक लाल एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने अवैध नशीली कफ सिरप के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा उल्लेखनीय है कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश मिर्जापुर से हनुमना की ओर सफेद रंग की ब्रेजा कार से नशीली कफ सिरप की खेप आ रही थी जहां हनुमना थाना प्रभारी ने टीम गठित करके NH135 पर घेराबंदी करके ब्रेजाकार क्रमांक UP66/AD 8316 से 600 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप कि खेप घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा जहां दो आरोपी को पकड़ा गया वहीं पूछताछ के बाद एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया जहां आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी प्रक्रिया उपरांत न्यायालय के बाद जेल भेज दिया गया जिसमें 600शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जिसकी कीमत 90000 बताई गई है वहीं ब्रेजाकार क्रमांक UP66/AD 8316जिसकी कीमत 1500000 रुपए बताई गई है गिरफ्तार आरोपियों में से शिवम पाण्डेय पिता महेंद्र पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी औराई थाना औराई जिला भदोही उत्तर प्रदेश दूसरा आरोपी धीरज मिश्रा पिता शिव मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी मऊ थाना औराई जिला भदोही उत्तर प्रदेश तीसरा आरोपी आकाश गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी खटखरी थाना शाहपुर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव, उप निरीक्षक नागेंद्र यादव ,पुष्पराज सिंह चौहान, संतोष सिंह चौहान, इंद्रेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पुष्पराज तिवारी , प्रधान आरक्षक रामाश्रय वर्मा आरक्षक नितिन शुक्ला, कन्हैया सिंह, शिव दुबे, दिवाकर सिंह विकास सिंह, आरक्षक ऋतुराज सिंह शुभम दुबे, संजीव यादव, कमलेश यादव, पवन साहनी सहित महिला आरक्षक अल्का सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।