निःशुल्क कोचिंग पर रखा धन्यवाद कार्यक्रम
तत्कालीन कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि आपको अपने आप को केंद्र में रखना चाहिए। जिंदगी अपने अनुसार जीना चाहिए। अपनी इच्छा से मेहनत करोगे, तो थकान नही होगी। उसी दिन तुम सफल हो जाओगे जब आपको अपनी गलती को ईमानदारी से स्वीकारना आ जाएगा। उन्होंने कहा कि घबराहट से बाहर आकर साहस एवं निडरता से आगे बड़े। उन्होंने कहा कि कठिनाइयों से तुरंत बाहर आकर फिर से ईमानदारी से परिश्रम में जुट जाना चाहिए, जब तक सफल नहीं हो जाते हैं।
किसी भी चीज का अभ्यास ऐसा करो कि वह काम आसान लगने लग जाए। मुझे भी यूपीएससी की परीक्षा से घबराहट होने लगी थी। हमारे आसपास का वातावरण सकारात्मक था। इसलिए आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक होना चाहिए। उस व्यक्ति से ज़रूर बात करो जिनसे बात करने से हिम्मत आती हो। श्री ठाकुर ने शिक्षकों एवं आदर्श परिवार तथा आधुनिक नालंदा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी सेवा सराहनीय है, क्योंकि बहुत पुण्य का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान निःशुल्क कोचिंग के संयुक्त संचालक श्री सोनू प्रकाश, सहायक संचालक गुना श्री रामलखन मीणा, शिक्षक श्री टीकासर बंसल, सुश्री किरण भारती, सुश्री निशा ललावत तथा सतना शाखा से आए अभ्यर्थी विकास सिंह, त्रिभूवन सिंह, नयन गुप्ता, अकांक्षा अग्रवाल, मनीषा सौर और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर सर की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 15 सितंबर 2021 से सीहोर के लाइब्रेरी पर निरंतर चल रही है।