राजगढ़। ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री कप ब्लॉक जीरापुर की प्रतियोगिता सम्पन्न राजगढ़ 22 नवम्बर, 2022 संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता वर्ष 2022 के अन्तर्गत विकासखण्ड खिलचीपुर की प्रतियोगिता 22 नवम्बर, 2022 को इण्डोर हॉल खेल मैदान जीरापुर में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खिलचीपुर श्री प्रियव्रतसिंह खिचीं एवं पूर्व विधायक श्री हजारीलाल दांगी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति शर्मिला डॉबर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पीयूष शर्मा की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित खेलों के विजेता व्हालीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता में दोणाचार्य एकेडमी जीरापुर (विजेता) एवं व्हालीबॉल बालिका वर्ग में एडवास स्कूल जीरापुर (विजेता), कबड्डी बालक वर्ग में योहदा एकेडमी जीरापुर (विजेता) एवं कबड्डी बालिका वर्ग में गोगडपुर टीम (विजेता),
खो-खो बालक वर्ग में योहदा एकेडमी भण्डावद (विजेता) एवं बालिका वर्ग में विजया कान्वेन्ट जीरापुर (विजेता), फुटबॉल बालक वर्ग में एडवांस स्कूल (विजेता) एवं बालिका वर्ग में मॉडल स्कूल जीरापुर (विजेता). कुश्ती बालिका वर्ग में भूमिका माचलपुर (विजेता), एथलेटिक्स खेल 100 मीटर दौड बालक वर्ग रोहित दांगी प्रथम एवं बालिका वर्ग में मनीषा दांगी प्रथम 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हेमराज दांगी प्रथम वं बालिका वर्ग में मनीषा दांगी प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में देवराज दांगी प्रथम एवं बालिका वर्ग में खुशबू दांगी प्रथम, 1000 मीटर दौड़ जीतमल दांगी प्रथम लॉग जम्प बालक वर्ग में विशाल दांगी प्रथम एवं बालिका वर्ग में कविता जयसवाल प्रथम, शॉटपुट बालक वर्ग में संदीप दांगी प्रथम एवं बालिका आयूषी दांगी प्रथम, हाईजम्प बालिका वर्ग में प्रविणा चौहान प्रथम, जैवलीन थ्रों बालक वर्ग में अभिषेक दांगी प्रथम पर रहे। इस अवसर पर जीरापुरा नगर के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी एवं खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें ।