आगर-मालवा मध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जनसुनवाई में आवेदकों को कुर्सी पर बैठाकर सादगी पूर्ण तरीके से सुनी उनकी समस्या लाईन में खड़े आवेदकों के लिए लगवाई कुर्सी, दिव्यांग वंदना को तत्काल प्रदाय की व्हीलचेयर

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि

जिलाधिकारियों को फोन लगाकर आवेदकों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए, समय पर निराकरण के दिए निर्देश,

कलेक्टर की सादगी भरी कार्यशैली से आवेदक हुए खुश

जनसुनवाई में कुल 86 आवेदन हुए प्राप्त

  आगर मालवा, 22 नवंबर/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने अपनी सादगी और सौम्यता के साथ कार्य शुरू कर दिया है, कलेक्टर अपनी कार्यशैली की वजह से लोकप्रिय होते जा रहे है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आया, जब कलेक्टर श्री वानखेड़े ने अपनी पहली जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्या सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को स्वयं फोन लगाकर अवगत कराते हुए निर्देशित कर रहे थे, कलेक्टर की इस सादगी भरी कार्यशैली ने जनसुनवाई में उपस्थित आवेदकों का मन मोह लिया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए 86 आवेदकों को कुर्सी पर बैठाकर बारी-बारी से उनकी समस्या सुनी, आवेदकों को अपनी बारी के इंतजार में लाईन में खड़ा होकर परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए कलेक्टर द्वारा लाईन में खड़े हुए आवेदकों के लिए भी कुर्सियां लगवाई गई। 

आगर मालवा, 22 नवंबर/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने अपनी सादगी और सौम्यता के साथ कार्य शुरू कर दिया है, कलेक्टर अपनी कार्यशैली की वजह से लोकप्रिय होते जा रहे है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आया, जब कलेक्टर श्री वानखेड़े ने अपनी पहली जनसुनवाई के दौरान आवेदकों की समस्या सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को स्वयं फोन लगाकर अवगत कराते हुए निर्देशित कर रहे थे, कलेक्टर की इस सादगी भरी कार्यशैली ने जनसुनवाई में उपस्थित आवेदकों का मन मोह लिया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए 86 आवेदकों को कुर्सी पर बैठाकर बारी-बारी से उनकी समस्या सुनी, आवेदकों को अपनी बारी के इंतजार में लाईन में खड़ा होकर परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए कलेक्टर द्वारा लाईन में खड़े हुए आवेदकों के लिए भी कुर्सियां लगवाई गई।

कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्या सुनते हुए निराकरण योग्य आवेदनों को तत्काल मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निराकरण करवाया, जिसमें दोनों पैरो से दिव्यांग बालिका वंदना के आवेदन में बिना देरी के उसे सामाजिक न्याय विभाग से व्हीलचेयर प्रदान की। कलेक्टर की सादगी पूर्ण कार्यशैली की हर कोई प्रशंसा करते नजर आएं। जनसुनवाई के शेष आवेदनों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए।

कलेक्टर श्री वानखेड़े की मंशा साफ है कि आमजनता अपनी समस्या लेकर आएं, तो उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण हों, उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर परेशान नहीं होना पड़े तथा बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। जनसुनवाई में आवेदक दूराराम निवासी आगर ने आवेदन देकर बताया कि उसका एक बत्ती घरेलू विद्युत कनेक्शन है जो कि 2 वर्षों से बंद है, फिर भी 40 हजार 281 रुपए का बिल प्राप्त हुआ है, अधिरोपित बिल माफ करवाया जाए। कलेक्टर ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ता को इतनी अधिक राशि का बिल किस वजह से आया है, इसकी जांच कर उसका निराकरण करें। आवेदिका शैतानबाई निवासी तनोडिया ने आवेदन देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है, वे मजदूरी कर अपना पालन-पोषण कर रही है, पति की मृत्यु के बाद परिवार की दयनीय स्थिति के कारण पक्के आवास का सपना पूरा नहीं हो सका, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास का लाभ दिलवाएं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ आगर को आवेदिका को आवास योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।

आवेदक प्रभु लाल निवासी आगर ने आवेदन देकर बताया कि प्रार्थी को पिछले कुछ माह से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त नहीं हुई है, प्रार्थी की वृद्धावस्था पेंशन बैंक खाते में जमा करवाई जाए। आवेदिका कलाबाई निवासी बड़ागांव ने दोनों कानों से सुनाई नहीं देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने आवेदन संबंधित विभाग को भेजकर उनका निराकरण करते हुए अवगत करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

About The Author

Related posts