रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
रामकोला, कुशीनगर। निजी क्षेत्र के चीनी मिल त्रिवेणी इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज इकाई रामकोला के मिल प्रबंधन द्वारा मिल से निकलने वाले फ्रेशमड के दामो में बढ़ोतरी एवं गन्ना तौल में गटतौली सहित 6 मांगो को लेकर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह एवं किसान नेता ने मिल के गेट पर धरने पर बैठ गए।मिली जानकारी के अनुसार बुद्धवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री किसान नेता राधेश्याम सिंह ने 2022-23 में फ्रेशमड के दामो बढ़ाने के विरोध में निजी क्षेत्र के त्रिवेणी चीनी मिल इंजीनियरिंग एन्ड इंड्रस्ट्रीज के गेट पर धरने पर बैठ गए।
धरने में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के 1315 रुपये प्रति ट्राली के अस्थान पर 1740 रुपये प्रति ट्राली व 1500 प्रति ट्रेलर करने किसानों की परेशानी बढ़ गई है,जब 20 22-23 में गन्ने का एक भी रुपया दाम नही बढ़ा तो फिर फ्रेशमड का दाम बढ़ाना किसानों के साथ मनमानी है,मिल प्रसाशन द्वारा बाहर से ठेकेदारों द्वारा फ्रेशमड बेचा जा रहा है जिससे कमीशन खोरी बढ़ रही है,आए दिन किसानों के गन्ने के तौल में घटतौली की शिकायत आरही है अगर मिल प्रशासन नही चेता और फ्रेशमड का दाम नही घटा तो यह धरना खत्म नही होगा और सभी अधिकारियों को इसी धरने पर मेरे साथ रात भर बैठना पड़ेगा।
अंततः चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यस राज सिंह ने धरना स्थल पर जा कर ज्ञापन लिये और घोषणा किया कि फ्रेशमड का दाम पूर्व की भांति रहेगा उसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया।धरने में मुख्य रूप से राजेश्वर गोविंदराव, शैलेन्द्र सिंह, जनार्धन यादव,दिलशाद आलम, छोटे यादव, नगर पंचायत रामकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गोड बब्लू यादव प्रधान प्रधान राजेश यादव, श्रीनिवास यादव,आदि थे।