कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ठीकरी को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
बड़वानी 09 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जनपद पंचायत ठीकरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केआर कानूड़े को सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण नही करने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कारण बताओं सूचना पत्र में यह भी उल्लेखित किया है इस संबंध में सीईओ श्री कानूडे अपना अभ्यावेदन 03 दिवस में प्रस्तुत करे अन्यथा उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर श्री शिवजी मुकाती द्वारा 10 अक्टूबर को फर्जी तरीके से राशि का आहरण, गबन, निर्माण कार्य एवं कार्य की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। उक्त शिकायत में लगभग 40 दिवस का समय होने के पश्चात् भी सीईओ द्वारा कोई निराकरण दर्ज नही किया गया। जो कि उनके कर्तव्य एवं पदीन दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही दर्शाता है। विदित हो कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।