अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 06 आरोपी गिराफ़्तार।
कबीर मिशन समाचार खरगोन
जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
कसरावद। अवैध मदिरा के विक्रय,संग्रहण, आसवन एवं चौर्यनयन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर जिला- खरगोन श्री कुमार पुरषोत्तम के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी, श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में वृत- कसरावद के आबकारी दल द्वारा आज दिनांक 08/12/22 को वृत के ग्राम भीलगाँव, अहीर धामनोद व पीपलझोपा में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर दबिश कार्यवाही कर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 16 केन बियर एवं 26 पाव प्लेन मदिरा जप्त की गयी एवं लगभग 600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया। जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाज़ार मूल्य लगभग 38,600/- रुपये है। उक्त कार्यवाही में वृत कसरावद के आबकारी आरक्षक शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा एवं सुभाष शर्मा शामिल रहे।
More Stories
सेवानिवृत शिक्षक श्री मुवेल जी का विदाई समारोह समस्त स्कूल स्टाप बच्चो व साथियों द्वारा किया गया
तहसील कार्यालय के नोटिस में तहसीलदार ने लिखा हरिजन, क्या प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानते
पचोर मे गणतंत्र दिवस नगर में धूमधाम से मनाया गया है