कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि
आगर-मालवा, 20 दिसम्बर/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेडे़ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों से अपनी समस्या लेकर आए 112 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया। कलेक्टर ने मौके पर निराकरण योग्य आवेदनों का तत्काल अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित अधिकारियों को देकर पहली प्राथमिकता में निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जनसुनवाई के आवेदनों को लेकर पूरी गंभीरता बरतें, आवेदनों की जांच कर जो निराकरण हो सकता है, वह कर संबंधित को अवगत कराएं। जनसुनवाई में आवेदक मांगीलाल पिता गोपीलाल निवासी बूढ़ाडूंगर ने धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री कराने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया की उसकी स्वामित्व की कृषि भूमि की गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। आवेदक ने बताया कि उसे दोनों आंखों से कम दिखाई देता है तथा कोई संतान नहीं है इसका फायदा उठाते हुए अनावेदकों से धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई। उक्त जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल करवाई जाए। कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को आवेदन की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक मुकेश यादव पिता भेरु सिंह यादव निवासी बापचा ने आवेदन दिया कि अनावेदक द्वारा शासकीय नाली खोदकर मकान निर्माण हेतु कॉलम खड़े कर लिए है, जिससे नाली बंद हो गई है और नाली का गंदा पानी आवासीय क्षेत्र में भर रहा है, जिसके कारण पूरे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदा पानी आवास के पास जमा होने से बीमारियां फैलने की संभावना है। नाली दुरुस्त करवाई जाए ताकि गंदे पानी की व्यवस्थित निकासी हो सकें।
आवेदिका राधा गवली ने राशन कार्ड संयुक्त परिवार से अलग करवाने हेतु आवेदन दिया । आवेदिका ने बताया कि उसका गरीबी रेखा का राशन कार्ड भाई एवं माता के साथ संयुक्त परिवार में शामिल है, जबकि वह अपने पुत्र-पुत्रियों के साथ अपना जीवन अलग रहकर यापन कर रही है, संयुक्त परिवार के बीपीएल कार्ड से नाम पृथक कर नया राशन कार्ड बनवाया जाए। आवेदिका कविता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया, उसने बताया कि वहां अयोध्या बस्ती आगर में एक कच्चे मकान में निवास कर रही है, परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्रता होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिला है आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। आवेदक जगदीश चंद्र निवासी बड़ौद ने अर्जित अवकाश की राशि का भुगतान करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि वह 31 मई 2022 को नगर परिषद बड़ौद से सफाई कर्मी के पद से सेवानिवृत्त हो चुका है। नगर परिषद द्वारा समस्त भुगतान नियमानुसार किए गए हैं किंतु अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं किया गया है,अर्जित अवकाश का भुगतान करवाया जाए। इसी तरह अन्य समस्याओं के आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।