डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन (DAVS) की कन्नौद मे कार्यकारिणी गठित हुई
कबीर मिशन समाचार
संवाददावता भुवनेश्वर बोराना कि रिपोर्ट
कन्नौद – डॉक्टर अंबेडकर विद्यार्थी संगठन जिला अध्यक्ष संदीप मालवीय जी के तत्वाधान में कन्नौद तहसील एवं महाविद्यालय की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें कन्नौद तहसील अध्यक्ष नरेंद्र हरियाले रावण, उपाध्यक्ष विकास इवने, कोषाध्यक्ष सतीश भलावी, सचिव योगेश उईके, देवेंद्र मसकोले, सह सचिव राजकमल नागलोद, राकेश भालेराव, एवं सदस्यगण नियुक्त किए गए।
तथा महाविद्यालय अध्यक्ष शाइन खान, उपाध्यक्ष मोनिका काकोडीया, रेखा काकौड़िया, सचिव सुषमा काकौड़िया, रोशनी तिलाडिया, सहसचिव स्वाति, निकिता सोलंकी, रोशनी उइके, रवीना मसकोले, एवं सदस्यगण नियुक्त किए गए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार माला पहनाकर पत्र वितरण किए गए एवं सभी को शुभकामनाएं दी गई। वहीं पर जिला कार्यकारिणी से सोनू गौड़ हाटपिपलिया तहसील उपाध्यक्ष सतीश निनामा हाटपिपलिया कॉलेज से अजय गंगवाल, राज मालवीय एवं कन्नौद महाविद्यालय से सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।