कबीर मिशन :- संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला प्रतिनिधि ।
आगर मालवा 1 जनवरी। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने नव वर्ष- 2023 की जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाइयां दी है।
कलेक्टर ने अपने बधाई संदेश में आगर मालवा जिले के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामनाएं करते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में सुख- समृद्धि लाए,
यह साल जिले के लिए सामाजिक एवं आर्थिक विकास का एक नया अध्याय निर्मित करें। नया साल शिक्षा एवं स्वास्थ्य, आर्थिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से अच्छा हो, इसका हमसभी संकल्प ले।