जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जायेगा।
कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट
जिसका शुभारंभ बुधवार को “बेटियों के महत्व” विषय पर समुदाय को शपथ दिलाये जाने एवं हस्ताक्षर अभियान हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय समस्त के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं सदस्य एक्शन अगेन्स्ट हंगर फाउंडेशन एवं जिला समन्वयक ममता युनिसेफ संस्था को सम्मिलित किया जाकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक पश्चात् समस्त सदस्यों को “बेटियों के महत्व” विषय पर शपथ दिलवायी गयी एवं शपथ पत्रक पर हस्ताक्षर करवायें गये। इसी के साथ आंगनवाडी स्तर पर एवं शासकीय / अशासकीय विद्यालयों के बच्चों एवं समुदाय द्वारा शपथ ग्रहण करवाये जाने की कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया गया। साथ ही एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा भी धार जिले में समुदाय शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की जाकर समुदाय को “बेटियों के महत्व’ विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को शपथ ग्रहण करवायी गयी।