कबीर मिशन समाचार
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर मुजफ्फरनगर के खतौली में पथराव हुआ। जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए। चारों साइड से गाड़ी के शीशे तोड़े गए। रिपोर्ट के अनुसार खतौली के विधायक मदन भैया और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एक कार्यक्रम में मौजूद थे। जहां उन्होंने गाड़ी पार्क की थी वहीं पर पथराव होने की खबर है। विधायक मदन भैया ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, बोले कि जहां पर क्षेत्रीय विधायक और एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो वहां पर पथराव हो रहा है तो सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी।
चंद्रशेखर आजाद के अनुसार 5 से 6 गाड़ियों पर साजिश के तहत हमला किया गया है। चंद्रशेखर ने कहा है कि खतौली तो एक ट्रेलर था असली पिक्चर तो 2024 में दिखाएंगे। उन्होंने इस मामले पर एफ आई आर दर्ज करवाने को कहा है। चंद्रशेखर आजाद का ट्वीट जिसमें उन्होंने लिखा है
“सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें,
शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें”