आगर-मालवा मध्यप्रदेश

शासकीय कुएं से करते हैं सिंचाई,लोग पीने के पानी के लिए तरसने लगे।

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा आगर जिला ब्यूरो चीफ

आगर – ग्राम रणायरा राठौर में हर साल बारिश में नविन तालाब में पानी भरने के बाद दोनों शासकीय कुएं डुब जाते हैं। जिसके कारण बारिश में लोग कुएं से पानी नहीं पी पाते हैं। तीन से चार महीने तक दुसरे कुओं से पानी पीते रहते हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए कई लोग तालाब का पानी सिंचाई कर एक से दो महीने में ही खत्म कर देते हैं। तालाब का पानी खत्म होते ही कुछ लोग शासकीय कुएं में अपनी सिंचाई की मोटरें रख कर कुएं के पानी से सिंचाई करते रहते हैं। जिसकी शिकायत भी होती रहती हैं। 181 पर भी शिकायत किसी न किसी को करना पड़ता है। लेकिन अधिकारी मामले को आगर में ही बैठकर रफादफा कर शिकायत का निराकरण कर देते हैं ।

इस पानी की समस्या को देखते हुए ग्रामीण जन ने कुएं की मुंडेर को उपर उठा कर कुएं के आसपास मुरम का भराव कर कुएं से बाहर महिने पानी पी सकते हैं ऐसा निवेदन पंचायत में कर चुके हैं। और कोई फिर सिंचाई के लिए कुएं में अपनी मोटर नहीं रख सकेंगे। निवेदन ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में भी रखा। लेकिन उस पर भी अभी तक कोई बात नहीं बनी । अभी 181 पर महेश मालवीय के द्वारा की गई।

About The Author

Related posts