बड़वानी ठिकरी नगर परिषद के विवेकानंद कॉलोनी मे
मकर संक्रांति के त्योहार पे महिलाओ द्वारा एक दूसरे को हल्दी, कुंकुम् बाटकर मनाया त्यौहार
कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव
मकर संक्रांति के त्योहार पे महिलाओ द्वारा एक दूसरे को हल्दी, कुंकुम् का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसमे महिलाओ द्वारा आपस मे सुहागन महिलाओ को हल्दी और कुंकुम् बाटी गई जिसमे जिसमे ललिता कोचक सुनीता विरले वर्षा बालके चेतना सिसोदिया सोनू यादव समेत कॉलोनी की कई महिलाएं सामिल हुई