बलाई समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ सम्पन्न समाज की बहुउपयोगी स्मारिका का किया विमोचन।
खरगोन। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित कृषक भवन में रविवार को जय भीम सामाजिक समिति के तत्वावधान में बलाई समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.चंद्रजीत सिंह सांवले जिला स्वास्थ अधिकारी खरगोन, तथा विशेष अतिथि एन आर चाकरे, भगवान बड़ोले, यशवंत मंसोरे, राजेश बागदरे व डॉ.गौतम नागराज रहे। जहां कार्यक्रम कि अध्यक्षता शिवराम किरावर द्वारा की गई, वहीं मंच संचालन श्रीपाल मालसे ने किया। एवं आभार व्यक्त सुनील भालसे द्वारा किया गया, कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र आर्य व कमल मालसे ने बताया की इस परिचय सम्मेलन में मुख्य रूप से इंदौर संभाग सहित अन्य कई जिलों से युवक युवतीयों ने अपने परिजनों सहित शामिल होकर योग्य जीवन साथी के लिए मंच से अपना परिचय दिया, इस अवसर पर समाज की एक बहुउपयोगी स्मारिका का भी विमोचन किया गया। जिसमें समाज के इतिहास, लेख व टेलीफोन डायरेक्ट्री सहित प्रदेशभर के कुल 216 विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं। इस अवसर पर स्व.श्री उमराव सिंह सांवले सामाजिक चेतना संगठन के अध्यक्ष गिरीश सांवले एवं जनपद पंचायत कसरावद के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश बागदरे ने अपनी और से उपस्थित सभी अतिथिगणों को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र भेंट कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम में सर्वश्री गोकुल भालसे, एसआर नागराज, के बी मंसारे, विजय कोचले, रामेश्वर बड़ोले, पंढरी पंचोली, सीताराम भड़ोले, सुरेश अटोदे, आरसी मनाग्रे, बीआर सीटोले, शंकर निहाले, छतर नागराज, शेरूजी पगारे, राजेश सागोरे, चन्द्रशेखर चौहान, मांगीलाल राणे, पन्नालाल कमल, रोहित मनाग्रे, हरीश अबोले, प्रशिल पांडे, राकेश अटोदे, संतोष पगारे, उमेश पाटोदे, बलराम कनाड़े, कुंदन सागोरे, दिलीप पंचोले, धर्मेन्द्र वर्मा, अमित भालसे, राज अड़तिया, पंढरीनाथ सोहनी, कमला राणे, सुनीता हिरवे, संध्या कोचले, गरिमा मालसे, सुरेंद्र पंवार, पुष्पेंद्र रावल, महेश खांडेकर, सतीश हिरवे, प्रकाश चौहान, निखिल सीटोले, आयुष मंसोरे, यशवंत सांवले, कड़वा नागराज, सीताराम निहाले, विशाल बालके,एड.हरीश किरावर,एड.नरेन्द्र रोकड़े, विनोद रोकड़े, सुनील पंचोली,धन्नालाल सांवले, मोहन आर्य सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।