मध्यप्रदेश राजगढ़ समाज

संडावता। ग्राम मलकाना गुर्जर युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया गया।

राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन मेहरा

संडावता। गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी राजा सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड की स्थापना की गई। गुर्जर प्रतिहार वंश ने 300 वर्षों तक विदेशी आक्रांता को इस देश में घुसने नहीं दिया और इस देश की सीमाएं सुरक्षित रही। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की 36 लाख की सेना थी जिसमें हर वर्ग को मान सम्मान दिया गया था। समाज के सभी युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

इसी वजह से जगह जगह गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड गांव दर गांव लगाए जा रहे हैं। यह अभियान पूरे देश में इस समय चल रहा है इसी अभियान के तहत गुर्जर समाज की आन बान शान , हिंदुओ के महान राजा, गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के सम्मान में गुर्जर बाहुल्य गांव मलकाना के पटेल साहब सूरज सिंह जी गुर्जर के तत्वाधान में एवं गुर्जर युवा संघर्ष समिति मलकाना के नेतृत्व में सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण का जुलूस डीजे के साथ ग्राम मलकाना देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए संडावता में बोर्ड अनावरण के पश्चात समापन हुआ। बोर्ड अनावरण कार्यक्रम मलकाना चौराहा संडावता पर किया गया।


जिसमे मुख्य अतिथि गुर्जर युवा महासभा के जिला अध्यक्ष अनार सिंह गुर्जर ,युग निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवकरण गुर्जर ,पूर्व देव सेना तहसील अध्यक्ष दिनेश गुर्जर , श्याम गुर्जर , राकेश गुर्जर शामिल हुए
गुर्जर युवा संघर्ष समिति मलकाना के महामंत्री ओमप्रकाश गुर्जर , विक्रम गुर्जर , रामबाबू गुर्जर , लाडसिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।

About The Author

Related posts