मध्यप्रदेश राजगढ़

टंट्या मामा भील का जन्मदिन मनाया गया

कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला

राजगढ़ – पृथ्वीराज इलेक्ट्रिकल्स समुंदर सिंह भिलाला ब्लॉक सचिव कांग्रेस st सेल की शॉप पर कल रॉबिन हुडा, टंट्या मामा भील का जन्मदिन मनाया गया l उपस्थित श्री देवेंद्र सिंह भिलाला जिला अध्यक्ष कांग्रेस st सेल ने बताया की टंट्या मामा भील का जन्म 26 जनवरी 1882 मैं सेंट्रल प्राविश प्रांत के पूर्व निमाड़ खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम बड़दा में हुआ था l उनके पिता का नाम भाऊसिंह भील था, भाऊसिंह भील काश्तकारी करते थे, काश्तकारी में उनके पिता का नाम काफी फेमस था l टंट्या मामा जब 30 साल के थे तब से उनके पिता का देहांत हो चुका था, जबकि माता पहले ही शांत हो चुकी थी उन्होंने गरीब, बेसहारा, निर्धन लोगों का हमेशा ही साथ दिया l

उनसे सरकारी अफसर, धनिक लोग ही भयभीत थे, जबकि गरीब लोगों के लिए वह मसीहा थे, आम जन उनको टंट्या मामा कहकर उनका सम्मान करती थी l 1878 और 1889 के बीच भारत में सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी थे भारतीयों द्वारा एक वीर व्यक्ति के रूप में उनकी ख्याति दूर-दूर तक फेमस थी l उन्होंने अंग्रेजो के साथ कई लड़ाइयां लड़ी हमेशा गरीब और निर्धन लोगों का साथ दिया l उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते गिरफ्तार किया, उन्हें भारी जंजीरों से जकड़ कर जबलपुर जेल में रखा गया उन्हें कई प्रकार की अमानवीरूप से प्रताडित किया जाता था l सत्र न्यायालय जबलपुर ने उन्हें 19 अक्टूबर 1889 को फांसी की सजा सुनाई फिर 4 दिसंबर 1889 को फांसी दी गई l ऐसे थे हमारे टंट्या मामा भील जिनका आज हम 26 जनवरी को जन्मदिन मना रहे, उपस्थित सदस्यों में रमेश भिलाला, जिला मीडिया प्रभारी रोहित भिलाला, इंदर सिंह जी, संदीप भिलाला आदि ।

About The Author

Related posts