कबीर मिशन सामाचार जिला सिहोर।आष्टा से संजय सोलंकी कि रिपोर्ट।आष्टा: रतलाम से भोपाल पैदल जनांदोलन में सामिल होने रही खुशी बामनिया का आष्टा चौपाटी पर Asp जिला अध्यक्ष अजय परमार के नेतृव में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया, साथ ही अजय परमार ने बताया कि हमें 12 फरवरी को जो भोपाल में होने वाले जन आंदोलन का हिस्सा जरूर बनना है,और अपने हक की लड़ाई को लड़ना है। साथ ही अजय परमार ने बताया कि हमें आष्टा से एकजुट होकर भोपाल के लिए रवाना होना है और साथ ही कहा गया कि हमने पहले 300 गाड़ियों का टारगेट रखा था जो पूरी हो चुकी है अब हमारा टारगेट 500 गाड़ियां है और 500 गाड़ियां जरूर निकलेगी ।
आपको बता दें कि 12 फरवरी को भोपाल में एक विशाल जन आंदोलन होने जा रहा है जो भीम आर्मी जयस एवं मुस्लिम समुदाय ओबीसी महासभा आदि संगठनों के नेतृत्व में होगा और इस आंदोलन में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है ,और आपको बता दें कि आष्टा में बाईपास चौपाटी पर समाज जनों द्वारा बहन खुशी को उपहार व उसका मनोबल बढ़ाने के लिए बहुत सारी बातें बताई और समाज जनों द्वारा कहा गया कि आप एक 11 वर्षीय बालिका है और यह जज्बा हर एक बालिका में होना चाहिए।
अपने हक के लिए अपने आरक्षण के लिए जज्बा प्रत्येक बालिका में होना चाहिए और आप जो कर रही है वह एक सराहनीय कार्य है सब को यह करना चाहिए जब अजय परमार जी से पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि क्या आष्टा से कोई पैदल जाएगा भोपाल तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी आष्टा से कोई व्यक्ति पैदल जाता है तो उसकी रहने खाने की व्यवस्था वह करेंगे यह सब उनके द्वारा कहा गया और कहा गया कि उनका आष्टा में उनका जगह जगह पर स्वागत किया जाएगा जब आंदोलन खत्म हो जाएगा उसके बाद में साथ ही समाजसेवी संजय अंबेडकरवादी द्वारा बताया गया कि बहन खुशी व उनके साथ जो अन्य लोग हैं
उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश को एक जोश से भर दिया और पूरे मध्यप्रदेश में इस बहन की चर्चा जो हो रही है। इस बहन ने पूरे मध्यप्रदेश में एक जोश पैदा किया जिससे ना जाने वाला व्यक्ति भी भोपाल के लिए जाने को तैयार हैं यह बहन है शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले जैसी हैं जिसके दिल में आग है और वह जगजाहिर हो रहा है इस मौके पर अजय परमार प्रकाश बामनिया गुलाब सिंह मिथुन नलवाया अशोक मालवीय गब्बर मालवीय संतोष मालवीय अनिल जाटव विष्णु प्रसाद रोहित सूर्यवंशी अरविंद मालवीय सुनील गहरवाल बंटी बंटी यादव आदि साथी उपस्थित रहे।